मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने टीम को पिछले कुछ मुकाबलों में मिली शानदार जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक टीम को जीत नहीं मिली थी तब तक किसी को ये एहसास ही नहीं हुआ कि ये सीजन शुरू हो गया है।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा है। लगातार मुकाबले हारकर टीम सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई। हालांकि उनके लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे रहे हैं और उन्होंने तीन मैच जीते। मुंबई इंडियंस को कुछ युवा खिलाड़ी जरूर मिले हैं और इन्हीं में से टिम डेविड भी एक हैं।
हमारे लिए सीजन की शुरूआत तब हुई जब हमें पहली जीत मिली - टिम डेविड
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिम डेविड ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब तक हमें वो पहली जीत नहीं मिली तब तक ऐसा लगा ही नहीं कि हमारे लिए सीजन की शुरूआत हो गई है। तबसे लेकर अभी तक हमने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। हमने अपने पिछले चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और टीम के अंदर अब बेहतर फीलिंग है।
टिम डेविड ने इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अनुभवों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा ने स्पष्ट रूप से बहुत सारी क्रिकेट खेली है। इसलिए उनके कुछ अनुभवों को हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। ऐसी चीजें जो इन परिस्थितियों में काम आती हैं और हम एक टीम के रूप में एक साथ कैसे खेलना चाहते हैं। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।