टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टिम डेविड ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था  (Photo Credits: Twitter)
टिम डेविड ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था (Photo Credits: Twitter)

सिंगापुर में जन्मे विस्फोटक युवा बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने की इच्छा जताई है। उनके मुताबिक टी20 लीग्स के मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा चुनौतियां होती हैं लेकिन वो इस मौके को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

टिम डेविड की अगर बात करें तो वो इस वक्त एक जबरदस्त अटैकिंग बल्लेबाज हैं। उनके अंदर लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 46.50 की औसत और 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बीते सीजन उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था जिसमें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।

टिम डेविड के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जगह बनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं। हालांकि उनकी टीम में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वो उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग तरह की चुनौती होती है - टिम डेविड

बीटी स्पोर्ट्स से बातचीत में टिम डेविड ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। टी20 लीग्स में अच्छा खेलने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग तरह की चुनौतियां होती हैं। अगर मुझे मौका मिलता है तो देखने वाली बात होगी। ये एक अलग तरह की चुनौती है। मैं केवल खुद के अंदर सुधार करना चाहता हूं।

आपको बता दें कि टिम डेविड जिस तरह से छक्के लगाते हैं उनकी इस स्किल से हर कोई प्रभावित है। हालांकि डेविड के साथ दिक्कत ये है कि अभी तक उन्होंने एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।

Quick Links