ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और वे इसमें सफल रहे। टिम पेन ने एक डोमेस्टिक मुकाबले में गेंदबाजी कर विकेट भी चटकाया। गेंदबाजी करते हुए उनका वीडियो सामने आया है।
रविवार को तस्मानिया प्रीमियर लीग के फाइनल में टिम पेन ने गेंदबाजी की। ऐसा नहीं है कि वो पार्ट-टाइम गेंदबाज के तौर पर आए थे। पेन ने अपनी टीम यूनिवर्सिटी ऑफ तस्मानिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की और मीडियम पेस बॉलिंग की।
हालांकि टिम पेन ने विकेट ऑफ स्पिन के जरिए निकाला। उन्होंने 114 रनों की अहम पार्टनरशिप को तोड़ा। आप भी देखिए टिम पेन की गेंदबाजी का वीडियो।
बल्लेबाज ने टिम पेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा और इसी चक्कर में हवा में गेंद को मार बैठे और कैच आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं
टिम पेन ने 10 ओवर गेंदबाजी की
टिम पेन ने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और 60 रन देकर 1 विकेट चटकाया। हालांकि ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने गेंदबाजी की हो। इससे पहले फर्स्ट क्लास मुकाबले में उन्होंने 36 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था।
आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ये ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक हार में से एक थी, क्योंकि दिग्गज खिलाड़ियों से सजी कंगारू टीम अपने घरेलू परिस्थितियों में भारत की टीम को हरा नहीं पाई, बावजूद इसके कि भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे।
इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टिम पेन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। कई लोगों का ये मानना था कि उनकी जगह पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाए।
ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टिकट कहां और कैसे बुक करें ?