ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) बिग बैश लीग (BBL) के एक मुकाबले के दौरान प्लेयर्स के लिए ड्रिंक्स लेकर जाते दिखे। टिम पेन बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टिम पेन और उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठाए गए थे।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तुरंत बाद टिम पेन बीबीएल में अपनी टीम होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ गए। हालांकि वापसी के बाद से उन्हें होबार्ट के दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। कई यूजर्स ने इस पर भी तंजा कसा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान को बीबीएल के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है।दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टिम पेन ने भारतीय प्लेयर्स के कई कैच ड्रॉप किए थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की स्लेजिंग भी की थी लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया था। यही वजह है कि उनकी काफी आलोचना हुई।जब बीबीएल के दौरान फैंस ने उन्हें ड्रिंक्स लेकर जाते हुए देखा तो काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ लोगों ने तारीफ की। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?बीबीएल मैच में ड्रिंक्स लेकर जाते दिखे टिम पेन, ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएंAustralian Test Captain ✅Water Boy ✅#TasmaniasTeam #BBL10 pic.twitter.com/ox1g7JsC6z— Hobart Hurricanes BBL (@HurricanesBBL) January 24, 2021You can say ex Australian test captain 😀— Arshad Majeed (@ArshadM32878652) January 24, 2021He embarrassed himself v India about the GABBA jibe - karma that— Rebecca Jane Wainwright (@aussibec1981) January 24, 2021@JoshLFC19 I’m hearing he dropped the water too...— Tristan Paglianiti (@TristanPaglian1) January 24, 2021Imagine being the captain of the country but not a good enough play to get a game in the big bash— Luca Gambell (@Punta29) January 24, 2021Please don't talk trash about @tdpaine36. Sometimes in order to break partnerships it is fair to do some verbal spat. He did it for his team but unluckily he was at wrong end of it. If @ashwinravi99 got out next ball after the spat, he will be appreciated.— Manujain (@007manu007) January 24, 2021He didn't go for Hypocrisy like some others— Being_Vali (@Proud_DHFM2) January 24, 2021Welcome to Mcg @tdpaine36 Test Skipper nd now helping his teammates...Great Character 🏏#BBL10 pic.twitter.com/E5tvA2NuyM— Bibhu (@Bibhu237) January 24, 2021Credit to him for being part of BBL eventhough as water guy.— Ranjan (@jan_ram37) January 24, 2021Nothing wrong in this he is following sportsmanship..... Good job @tdpaine36 ❤️ https://t.co/bKwMm2Q94a— Surendr💞 (@Sivasurendra192) January 24, 2021