ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) बिग बैश लीग (BBL) के एक मुकाबले के दौरान प्लेयर्स के लिए ड्रिंक्स लेकर जाते दिखे। टिम पेन बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टिम पेन और उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठाए गए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तुरंत बाद टिम पेन बीबीएल में अपनी टीम होबार्ट हरिकेंस के साथ जुड़ गए। हालांकि वापसी के बाद से उन्हें होबार्ट के दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। कई यूजर्स ने इस पर भी तंजा कसा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान को बीबीएल के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है।
दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टिम पेन ने भारतीय प्लेयर्स के कई कैच ड्रॉप किए थे। इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की स्लेजिंग भी की थी लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया था। यही वजह है कि उनकी काफी आलोचना हुई।
जब बीबीएल के दौरान फैंस ने उन्हें ड्रिंक्स लेकर जाते हुए देखा तो काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ लोगों ने तारीफ की। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?