ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) करीब 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। पेन का नाम शैफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) के लिए तस्मानिया की टीम में शामिल है, जो इस सप्ताह क्वींसलैंड का सामना करेगी।
पेन ने 2021 की शुरूआत में तस्मानिया के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। इस सप्ताह वो क्लब क्रिकेट में लौटे और नाबाद 20 रन बनाए व विकेटकीपिंग की।
होबार्ट एयरपोर्ट पर पेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने पांच छह सप्ताह ट्रेनिंग की। अब मैच खेलने के लिए तैयार हूं। उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा घबराया हुआ हूं। मगर मैच पर ध्यान है।'
पेन को इस साल की शुरूआत में तस्मानिया के अनुबंध में जगह नहीं मिली थी, लेकिन वापसी करने पर उनसे राज्य के कोचिंग स्टाफ ने संपर्क किया था। तस्मानिया के कोच जैफ वॉन ने कहा, 'पेन के लिए अच्छा है कि वो क्रिकेट का मैच दोबारा खेलेंगे। वो उस मैच से पहले खासे घबराए हुए थे। वे पिछले कुछ महीने से हमारे साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। पहले उनका नाम वनडे क्रिकेट के लिए आया और पिछले सप्ताह हमने उन्हें चुना। पेन के चयन पर सभी की सहमति बनी थी क्योंकि सभी विश्व स्तरीय विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में चाहते थे।'
याद दिला दें कि टिम पेन के पिछले साल महिला के साथ अभद्र भाषा में मैसेज सार्वजनिक रूप से सामने आ गए थे। इसके बाद पेन ने अनिश्चितकालीन के लिए ब्रेक ले लिया था। खबरें थी कि पेन जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने वापसी करके अपनी मानसिक मजबूती का परिचय दिया।
तस्मानिया स्क्वाड: जैक्सन बर्ड, जैक डोरान, जारोड फ्रीमैन, कैलब ज्वेल, राइली मेरेडिथ, बेन मैकडरमट, टिम पेन, सैम रेनबर्ड, पीटर सिडल, जॉर्डन सिल्क (कप्तान), चार्ली वकीम, टिम वार्ड और बियू वेब्सटर।