टिम पेन ने भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5

भारतीय टीम (Indian Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टेस्ट सीरीज में जिस तरह से हराया है उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। भारतीय टीम के हार की भविष्यवाणी भी कई बार देखी गई थी लेकिन इस टीम ने आश्चर्य वाला काम किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने हार के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय टीम को बेहतर खेल का क्रेडिट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल से हमें पछाड़ दिया।

मैच के बाद टिम पेन ने कहा कि हम सीरीज जीतना चाहते थे लेकिन इस मुश्किल भारतीय टीम ने अपने खेल से हमें पछाड़ दिया। हमें कई चीजों को देखना होगा और एक ग्रुप के रूप में आगे जाना होगा। इस सीरीज में एक बेहतर टीम ने हमें पीछे छोड़ा है। ईमानदारी से कहूँ तो कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार करने की जरूरत है।

टिम पेन का पूरा बयान

पेन ने कहा कि हम 300 से ज्यादा का लक्ष्य सेट करने के बाद दंगल को बदलना चाहते थे। मुझे लगता है कि भारत ने वापसी करते हुए छाती, सिर और हाथ पर गेंद को खाया और उनको इसका श्रेय जाना चाहिए। वे जीत के हक़दार थे। कीपिंग मेरे काम का हिस्सा है मुझे इसे सही करना है। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया लेकिन बेहतरीन सीरीज के लिए भारतीय टीम को क्रेडिट जाता है।

Australia v India: 4th Test: Day 5
Australia v India: 4th Test: Day 5

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले पैट कमिंस ने कहा कि यह एक मुश्किल दिन था और भारतीय टीम हमसे मैच को दूर ले गई, इसका श्रेय उनको जाता है। मैं दरारों में गेंद डालकर और ज्यादा करना चाहता था। अगर हमने गेंदबाजी अच्छी की, तो हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। सिडनी में पांचवें दिन हम मैच जीत सकते थे लेकिन हम उसके लिए नहीं गए। ओवरऑल मैं खुश हूँ।

उल्लेखनीय है कि 33 साल बाद ब्रिस्बेन में किसी बाहरी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1988 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को ब्रिस्बेन के गाबा में टेस्ट मुकाबले में पराजित किया था।

Quick Links