विल पुकोवस्की के सिर पर गेंद लगने की लगातार घटनाओं से चिंतित हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, दी खास सलाह

Sheffield Shield - TAS v VIC: Day 3
पुकोवस्की के सिर पर लगी थी गेंद

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 172 रनों से जीत अर्जित की है। इस सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड भी खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में रविवार को विक्टोरिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को तस्मानिया के खिलाफ सिर पर गेंद लगी, जिस कारण उन्हें कनकशन का शिकार होना पड़ा। वह पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। अब पुकोवस्की को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने चिंता व्यक्त की है।

विल पुकोवस्की को बल्लेबाजी के दौरान कई बार सिर पर चोट लग चुकी है। इसे देखते हुए सेन रेडियो पर बात करते हुए टिम पेन ने कहा, ‘मैं उन्हें लाइव देख रहा था। यह देखना बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। उम्मीद है कि वह ठीक होंगे। मुझे चिंता इस बात की है कि यह बार-बार हो रहा है। ऐसे में मेरे अनुसार अब शायद सही समय है, जब उन्हें और उनके आसपास के लोगों को इस पर गंभीर रूप से बातचीत करनी चाहिए कि आगे क्या करना है और इसे कैसे संभालना है। मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है। मेरे अनुसार इस बात को हर कोई जानता है और दुर्भाग्यवश यह उनके साथ बार-बार होता है और उनके सिर पर लगातार गेंद लगती है।’

टिम पेन ने आगे कहा, ‘आप किसी को सलाह नहीं दे सकते, क्योंकि आप पूरी कहानी नहीं जानते हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। मैंने उनके स्कैन्स नहीं देखे हैं। मैं डॉक्टर या सर्जन नहीं हूं, ना ही मस्तिष्क विशेषज्ञ। मैं बस यही आशा करता हूं कि वह ठीक रहें और खुश रहें। वह बल्लेबाजी में एक शानदार प्रतिभा हैं।’

बता दें कि पुकोवस्की को राइली मेरेडिथ की बाउंसर सिर पर लगी थी। इसके बाद, बल्लेबाज को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। उनकी जगह पर कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में कैमप्बेल केलावे को विक्टोरिया की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now