5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत होनी है और इससे पहले अभी वॉर्म-आप मुकाबले खेले जा रहे हैं। कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों को जल्दी फिट हो जाने की उम्मीद में स्क्वाड में शामिल किया गया था। इन्हीं में एक नाम न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का भी है, जो चोटिल होने के बावजूद कीवी टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालाँकि, साउदी अपनी सर्जरी के कारण टीम के साथ भारत नहीं आये थे लेकिन रविवार की रात को न्यूजीलैंड ने उनके आने की पुष्टि की।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई चार मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जो रुट का कैच लेने के प्रयास में वो चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह मुकाबले में आगे न तो गेंदबाजी करते नजर आये और न ही बल्लेबाजी के लिए आये। बाद में, खबर आई कि उनके दाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी।
इस वजह से उनके वर्ल्ड कप में शामिल होने पर संशय भी लग गया था लेकिन न्यूजीलैंड ने उन पर भरोसा दिखाया और स्क्वाड में शामिल किया। उनके कवर के तौर पर काइल जेमिसन भी भारत आये लेकिन वो आधिकारिक रूप से स्क्वाड का हिस्स्सा नहीं हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारत आये टिम साउदी
हालाँकि, 1 अक्टूबर को रात में न्यूजीलैंड ने ट्वीट करते हुए, साउदी की एक तस्वीर साझा की और उनके भारत आने की जानकारी दी। तस्वीर में दिग्गज गेंदबाज अपनी टीम के साथी ट्रेंट बोल्ट के साथ नजर आ रहे हैं। BLACKCAPS ने ट्वीट में लिखा,
कैम्प में वापस! न्यूजीलैंड में चोटिल अंगूठे की सर्जरी के बाद टिम साउदी भारत पहुंच गए हैं।
अब देखना होगा कि टिम साउदी खेलने के लिए कब से उपलब्ध होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। हालाँकि, अभी तक न्यूजीलैंड ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।