सिलहट में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच 28 नवंबर से दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। इस मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान टीम के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने आखिरी मौके पर अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। अपनी 62 गेंदों में 35 रनों की पारी के दौरान साउदी ने अपने करियर के 2000 टेस्ट रन पूरे किये और न्यूजीलैंड के उन दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने टेस्ट में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 300 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
2008 में टेस्ट डेब्यू करने वाले टिम साउदी के नाम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले 94 मुकाबलों में 370 विकेट और 1976 रन दर्ज थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जैसे ही अपनी पारी में 24 रन पूरे किये खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस तरह वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर रिचर्ड हेडली और डेनियल विटोरी के बाद टेस्ट में 2000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 431 विकेट लिए और 27.16 की औसत से 3,124 रन भी बनाए, जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे।
वहीं विटोरी ने 113 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लिए शिरकत की। इस दौरान 362 विकेट लिए और 30 के औसत से 4,531 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 23 अर्धशतक शामिल भी शामिल रहे।
टिम साउदी ने काइल जेमिसन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को दिलाई बढ़त
बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर 310 के जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 264 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 300 का भी स्कोर नहीं पार कर पाएगी। हालाँकि, यहाँ से टिम साउदी ने काइल जेमिसन (23) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए। कीवी टीम की पहली पारी 317 के स्कोर पर खत्म हुई और उसे 7 रन की बढ़त हासिल हुई। हालाँकि, तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 212/3 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 205 रन की हो गई थी।