न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि अब टीम के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने इस बात के संकेत दिए हैं कि नील वैगनर को संन्यास से वापस बुलाया जा सकता है और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। दरअसल कीवी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज विल ओ 'राउरके' पहले टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उनका दूसरे मुकाबले में खेलना मुश्किल है। अगर वो फिट नहीं हुए तो फिर नील वैगनर को शायद रिटायरमेंट से वापस बुला लिया जाए।
नील वैगनर ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन ये भी कहा गया था कि प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद वैगनर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि वैगनर को शायद दूसरे टेस्ट मैच में खिलाया जाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक कप्तान टिम साउदी ने इस बात के संकेत दिए हैं।
नील वैगनर फैंस के फेवरिट रहे हैं - टिम साउदी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान टिम साउदी ने बातचीत के दौरान कहा,
हमने अभी तक इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की है। अभी हम इंतजार करेंगे कि विल ओ 'राउरके' की इंजरी को लेकर क्या अपडेट आता है। फिजियो ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इंजरी कितनी गहरी है और कब तक वो ठीक हो सकते हैं। इसलिए हम अभी कुछ दिन और इंतजार करेंगे। मुझे यकीन है कि अगले 24 घंटे में कोई ना कोई अपडेट आ जाएगा। हमें निश्चित तौर पर फैसला करना होगा कि उनकी जगह किसे आना चाहिए। नील वैगनर की अगर बात करें तो पहले मैच के दौरान जब वो फील्डिंग के लिए आए थे तो उनका काफी अच्छा रिसेप्शन हुआ था। वो लंबे समय से फैंस के फेवरिट रहे हैं।