जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी के लिए टिम साउदी का बयान

England v South Africa - Third LV= Insurance Test Match: Day Four
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में काफी धारदार रहे हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेम्स एंडरसन (James Anderson) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दो दशक से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी वही हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एंडरसन को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एंडरसन और ब्रॉड को लेकर साउदी ने कहा कि वे अविश्वसनीय रहे हैं। इन दोनों ने तीनों प्रारूप खेले हैं और पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया है। जेम्स एंडरसन को पहले देखा गया था और बाद में भी वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह कितने प्रभावशाली हैं इसके लिए विकेटों की संख्या देखी जा सकती है।

साउदी ने यह भी कहा कि सबसे प्रभावशाली बात उनके द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों की संख्या है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह 200 के करीब मैच खेलते हैं, या यदि नहीं, तो उन्होंने जितने मैच खेले हैं, यह एक तेज गेंदबाज के लिए एक बहुत ही आश्चर्यजनक उपलब्धि है।

कीवी गेंदबाज ने आगे कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड शायद जिमी से कुछ साल छोटे हैं, लेकिन उनका करियर भी जबरदस्त रहा है और ऐसा नहीं लगता कि वह धीमे हो रहे हैं। उन दोनों को अब भी मैदान पर प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छी बात है। वे जो भी कर रहे हैं, उससे अब भी प्यार करते हैं।

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके नाम 650 से भी ज्यादा विकेट हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्होंने इस उपलब्धि तक आने के लिए काफी मेहनत की है। एंडरसन के पीछे ब्रॉड भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दोनों ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपनी टीम को गेंदबाजी के दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment