भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के लिए बड़े सरप्राइज का वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ युवराज सिंह ने कैप्शन लिखा, 'यह साल का वो समय है। क्या आप तैयार हैं? जो वो मांगता है, वो आपके पास है? आप सभी लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज है। जुड़े रहिए।'
वीडियो में दिख रहा है कि युवराज सिंह अपने घर में एक हाथ से गेंद को टप्पा खिलाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वह इस दौरान शेडो बल्लेबाजी (बल्लेबाजी का अभ्यास) करते हुए नजर आए, जिसमें पीछे से कमेंट्री भी सुनाई दी। यह उस मैच की कमेंट्री थी, जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।
वीडियो में एक लिखा हुआ संदेश भी है, जो है- 'अब समय है मेरी दूसरी पारी का।' ताजा ट्वीट करीब एक महीने बाद युवराज सिंह ने शेयर किया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह पब्लिक डिमांड पर पिच में वापसी करने जा रहे हैं।
भगवान आपकी किस्मत का फैसला करता है: युवराज सिंह
पिछले महीने के पोस्ट में युवराज सिंह ने लिखा था, 'भगवान आपकी किस्मत का फैसला करता है। पब्लिक डिमांड के कारण मैं उम्मीद के मुताबिक फरवरी में पिच पर वापसी करूंगा। ऐसी भावना और कही नहीं। आपके प्यार और प्रार्थना के लिए धन्यवाद। मेरे लिए काफी मायने रखती है। भारत का लगातार समर्थन कीजिए। यह हमारी टीम है और सच्चा प्रशंसक मुश्किल समय में अपना समर्थन जाहिर करता है।'
युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और अबुधाबी टी10 लीग में खेलना जारी रखा। युवी ने इंटरनेशनल करियर के दौरान 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। युवी 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप के हीरो थे।