पूर्व भारतीय खिलाड़ी टीनू योहानन को केरल का कोच बनाया गया

केरल टीम की कोच की निभाएंगे भूमिका
केरल टीम की कोच की निभाएंगे भूमिका

पूर्व भारतीय खिलाड़ी टीनू योहानन को केरल क्रिकेट टीम का कोच बना दिया गया है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला ऑनलाइन जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लिया। टीनू योहानन 2001 में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले केरल के पहले खिलाड़ी बने थे।

डेव वॉटमोर की जगह टीनू योहानन अब केरल टीम के कोच की भूमिका संभालेंगे। वॉटमोर तीन सीजन तक केरल टीम के साथ रहे थे।

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

वॉटमोर के रहते केरल की टीम ने 2017-2018 सीजन में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया और इसके बाद अपने प्रदर्शन में सुधार किया और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि 2019-20 में टीम एलीट ग्रुप सी में डिमोट कर दिया गया, क्योंकि वो पूरे सीजन में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत पाए थे।

केरल की टीम का कोच बनने के बाद टीनू योहानन ने कहा,

"यह काफी रोमांचक चैलेंज होने वाला है। मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और सबसे बड़ी बात मैं खिलाड़ियों के लिए कोई नया नहीं होने वाला हूं। मेरा लक्ष्य सिर्फ ऐसा माहौल बनाना है, जिससे खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाएं।"

पूर्व भारतीय खिलाड़ी टीनू योहानन ने 2001 में किया डेब्यू

टीनू योहानन ने दिसंबर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेला। टीनू योहानन ने भारतीय टीम के लिए 3 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने क्रमश: 5-5 विकेट लिए। दिसंबर 2002 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

योहानन 2016-2017 सीजन में केरल टीम के गेंदबाजी कोच थे। इसके अलावा जब पी बालचंद्रन को बीच सीजन में निकाल दिया गया था, तो योहानन को टीम का मुख्य कोच बना दिया गया था। कोरोनावायरस के कारण इस समय भारत में क्रिकेट रुका हुआ है। इसी वजह से टीम के सभी खिलाड़ियों को बोला गया है कि वो अपनी फिटनेस के ऊपर ध्यान दें। इसके अलावा जब भी सीजन की शुरुआत होती है, वो पूरी तरह से तैयार रहें और इस बीच वो अपने व्यक्तिगत खेल के ऊपर भी ध्यान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीसंत की ऑलटाइम वनडे XI में 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल

Edited by मयंक मेहता