भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज 35 साल के हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में अभी तक 152 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि उनके करियर के सबसे यादगार पल की बात करें, तो सभी को 2018 निदाहस ट्रॉफी याद आती है। दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में खेले थे। दिनेश कार्तिक एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतर फील्डर भी हैं। यह भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की लिस्टपिछले कुछ सालों में उन्होंने फिनिशर के रूप में बेहतरीन कार्य तो किया ही है, लेकिन साथ ही में उन्होंने कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया है। हाल ही में दिनेश कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। दिनेश कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी विश किया है। आइए जानते हैं दिनेश कार्तिक को किसने किस अंदाज में विश किया: View this post on Instagram Happy birthday Dk baba. Thanks for that last ball six 👌@dk00019 A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on May 31, 2020 at 11:06pm PDT(जन्मदिन मुबारक दिनेश कार्तिक बाबा। आखिरी गेंद पर छक्के के लिए शुक्रिया)Many happy returns of the day @DineshKarthik 🎂 May this year bring you loads of happiness and success.— Virat Kohli (@imVkohli) June 1, 2020(जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिनेश कार्तिक। उम्मीद करता हूं यह साल आपके लिए बहुत सारी खुशियां और सफलता लेकर आएगा)I hope you’re not blowing batteries instead of candles on your birthday Mr. Energiser 🤨😂 happy birthday bud @DineshKarthik 🎂 god bless! Hope you & Dipika are doing well in these tough times ❤️— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 1, 2020(मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप अपने जन्मदिन पर कैंडिल की जगह बैटरी नहीं जला रहे हैं। जन्मदिन मुबारक भाई। इस मुश्किल समय में आप और दीपिका अच्छा कर रहे होंगे।)Happy Birthday @DineshKarthik bhai. Have a lovely day. Wishing you good health and happiness. 🥳 pic.twitter.com/TuLtpIVtca— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) June 1, 2020(जन्मदिन मुकारक दिनेश कार्तिक भाई। आपका दिन अच्छा रहे और आपको बहुत सारी खुशियां भी मिले।)𝐃 (calm) and 𝐊(omposed) leader of the pack turns a year younger! 🥳🎉#HappyBirthday @DineshKarthik - Let the wishes pour in! 💜#HappyBirthdayDK #DineshKarthik #Captain #KKR #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/CBZ0V3HZL0— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 31, 2020(हमारी टीम के कप्तान एक साल और छोटे हो गए हैं। जन्मदिन मुकाबरक दिनेश कार्तिक)Happiest birthday to you @DineshKarthik! Wish you a year full happiness and lots of good cricket 🤗— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) June 1, 2020(दिनेश कार्तिक जन्मदिन मुबारक। आपके लिए यह साल खुशियां और अच्छी क्रिकेट लेकर आए)Happy birthday @DineshKarthik Bless you.. have a good one ✅— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 1, 2020(हैप्पी बर्थडे दिनेश कार्तिक)यह भी पढ़ें: आईपीएल के सभी फाइनल और उनके नतीजों पर एक नजर