18 अप्रैल 2008 को आईपीएल की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अभी तक विश्व की नंबर एक लीग को 12 साल पूरे हो गए हैं। हर सीजन कई बेहतीन मैच देखने को मिलते हैं, तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।अभी तक 12 सीजन में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है, तो चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार और कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार इस खिताब को जीत चुकी है। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डेक्कन चार्जर्स एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीती हैं। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है।यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा आईपीएल के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजरअभी तक 12 आईपीएल फाइनल में कुछ तो बेहद रोमांचक रहे हैं, तो इसके साथ कई फाइनल एकतरफा भी रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक जून में आईपीएल के सिर्फ दो ही मुकाबले खेले गए हैं और दोनों बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 3 विकेट से ही जीत दर्ज की है।2014 आईपीएल के फाइनल में सबसे बड़ा लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा हुआ था, तो 2019 में मुंबई इंडियंस चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी।#OnThisDay in 2014, we were crowned 👑 #IPL CHAMPIONS💕▪️9 wins on the trot ✅▪️2nd 🏆 in the bag ✅▪️1 Team... Unlimited Memories 💜#KKR #Champions @GautamGambhir @jacqueskallis75 @SunilPNarine74 @im_manishpandey @robbieuthappa @lynny50 @rtendo27 @y_umesh @Bisla36 #IPL2014 pic.twitter.com/YZwP45VEt7— KolkataKnightRiders (@KKRiders) June 1, 2020आइए नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के सभी फाइनल मैचों और उनके नतीजों पर:आईपीएल 2008-2010डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था, यह आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में हुआ थाआईपीएल 2008 (1 जून 2008): राजस्थान रॉयल्स (164-7) ने चेन्नई सुपर किंग्स (163-5) को 3 विकेट से हराते हुए आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता। युसूफ पठान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (3 विकेट और 56 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।आईपीएल 2009 (24 मई 2009): डेक्कन चार्जर्स (143-6) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (137-9) को 6 रनों से शिकस्त देते हुए आईपीएल के दूसरे सीजन का खिताब जीता। अनिल कुंबले को मैच में 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।आईपीएल 2010 (25 अप्रैल 2010): चेन्नई सुपर किंग्स (168-5) ने मुंबई इंडियंस (146-9) को 22 रनों से हराते हुए पहली बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया। सुरेश रैना को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (57* रन और एक विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।यह भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट