युवराज सिंह द्वारा आईपीएल के सभी सीजन में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है, तो युवराज सिंह का नाम सबसे पहले दिमाग आता है। साल 2007 में हुए पहले वर्ल्ड टी20 को कौन भूल सकता है, जहां युवी ने 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे। युवराज सिंह ने हमेशा से ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी है।

भारत की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में हालांकि उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। युवी ने अबतक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (2008, 2009, 2010, 2018), पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011 और 2013), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2014), दिल्ली कैपिटल्स (2015), सनराइजर्स हैदराबाद (2016 और 2017) और 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं।

युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मुकाबलों में 24.77 की औसत और 129.71 की स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाए हैं। इस बीच युवी ने 13 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 83 है। युवराज ने आईपीएल करियर में 217 चौके और 149 छक्के भी लगाए हैं। फील्ड में युवी ने 34 कैच भी पकड़े हैं, गेंद के साथ भी उनका योगदान काफी अहम रहा है।

आईपीएल में युवी ने 29.91 की औसत और 7.43 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट भी लिए हैं, जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल हैं।

नोट: कैंसर के कारण युवराज सिंह 2012 में हुए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल में युवराज सिंह के अबतक के प्रदर्शन पर:


#2008: किंग्स इलेवन पंजाब (15 मैचों में 299 रन, 1 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के पहले सीजन में युवराज सिंह अपनी कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब को वो सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। हालांकि सेमीफाइनल में पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

युवराज ने बल्ले के साथ 15 मुकाबलों में 23 की औसत और 162.50 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। युवी ने इस बीच सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा। उन्होंने 24 चौके और 19 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

# 2009: किंग्स इलेवन पंजाब (14 मैचों में 340 रन, 2 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के दूसरे सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब करीबी अंतर से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और टीम पांचवें स्थान पर रही थी।

हालांकि युवराज के लिए यह सीजन व्यक्तिगत तौर पर काफी शानदार रहा। उन्होंने बल्ले के साथ 14 मैचों में 28.33 की औसत और 115.64 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए। इस बीच युवराज ने दो अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रहा। उन्होंने 2009 में 25 चौके और 16 छक्के भी लगाए।

गेंद के साथ युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली और सीजन में 6 विकेट हासिल किए थे। एक मैच में हैट्रिक और 50 रन बनाने वाले भी युवी इकलौते खिलाड़ी ही हैं।

#2010: किंग्स इलेवन पंजाब (14 मैचों में 255 रन)

Enter caption

किंग्स इलेवन पंजाब ने साल 2010 में सीजन से शुरू होने से पहले युवराज सिंह की जगह कुमार संगाकारा को टीम का कप्तान बनाया। हालांकि इस सीजन पंजाब का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वो आखिरी स्थान पर रहे थे।

युवराज सिंह ने 14 मुकाबलों में 21.25 की औसत और 128.14 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए। युवी ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रहा। उन्होंने 20 चौके और 14 छ्क्के भी लगाए। गेंद के साथ युवराज सिंह ने 6.60 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए।

#2011: पुणे वॉरियर्स इंडिया (14 मैचों में 343 , 2 अर्धशतक)

Enter caption

पुणे वॉरियर्स इंडिया ने साल 2011 में युवराज सिंह को खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया। हालांकि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं बिल्कुल भी नहीं रहा और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

युवराज सिंह ने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया। उन्होंने 14 मैचों में 34.18 की औसत और 131.41 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। युवी ने 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रहा। युवी ने 24 चौके और 18 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ युवराज सिंह ने 6.62 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 रहा।

#2013: पुणे वॉरियर्स इंडिया (13 मैचों में 238 रन )

Enter caption

2012 में कैंसर के कारण नहीं खेल पाने के कारण युवी ने 2013 में फिर वापसी की, लेकिन इस बार वो टीम के कप्तान नहीं थे और पुणे वॉरियर्स के लिए यह सीजन भी काफी निराशाजनक रहा। वो तीनों ही सीजन में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

बल्ले के साथ भी युवराज सिंह के लिए यह सीजन काफी साधारण रहा और वो 13 मैचों में 19.83 की औसत और 125.26 की स्ट्राइक रेट से 238 रन ही बना पाए। इस बीच वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रहा। उन्होंने 14 चौके और 15 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ युवी ने 6 विकेट भी चटकाए।

#2014: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (14 मैचों में 376 रन, 3 अर्धशतक)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युवराज सिंह को 2014 में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।

युवराज सिंह के लिए बल्ले के साथ यह सबसे सफल सीजन रहा। उन्होंने 14 मुकाबलों में 34.18 की औसत से 135.25 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए। इस बीच युवी ने तीन अर्धशतकीय पारी खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रहा। युवराज ने इस सीजन में 22 चौके और 28 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ युवी ने 5 विकेट लिए और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मैच में ही उन्होंने 4 विकेट झटके थे।

#2015: दिल्ली कैपिटल्स (14 मैचों में 248 रन, 2 अर्धशतक)

Enter caption

आईपीएल के 9वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। दिल्ली की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

युवराज सिंह ने 14 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 248 रन बनाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा और उनकी औसत 19.07 की ही रही। युवी ने इस सीजन में 23 चौके और 10 छ्क्के लगाए। गेंद के साथ उन्होंने 1 विकेट लिया।

#2016: सनराइजर्स हैदराबाद (10 मैचों में 236 रन)

Enter caption

साल 2016 में युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने जितने भी मैच खेले टीम के लिए अच्छा किया। सनराइजर्स को चैंपियन बनाने में युवराज की कुछ अहम पारियों का भी अहम योगदान रहा।

चोट के कारण युवी पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे और 10 मैचों में उन्होंने 26.22 की औसत और 131.84 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 44 का रहा। युवी ने इस सीजन में 22 चौके और 13 छक्के लगाए।

#2017: सनराइजर्स हैदराबाद: (12 मैचों में 252 रन, दो अर्धशतक)

Enter caption

2016 की गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में भी प्ले ऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वर्षा बाधित एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस सीजन में भी युवी चोट से परेशान रहे और सिर्फ 12 मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए और सीजन में एक विकेट भी लिया। इसके अलावा युवी ने 30 चौके और 8 छक्के भी लगाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रहा और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई थी।

#2018: किंग्स इलेवन पंजाब (8 मैचों में 65 रन)

आईपीएल का पिछला सीजन युवराज सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। युवराज सिंह को खराब फॉर्म के कारण काफी मैचों में बाहर बैठना पड़ा और यहां तक कि टीम शानदार शुरूआत के बाद भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और 7वें स्थान पर रही।

युवी ने इस सीजन में सिर्फ 8 मैच खेले, जिसमें 10.83 की मामूली औसत और 89.04 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट से वो सिर्फ 65 रन ही बना पाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 20 का रहा । इस बीच उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के ही लगाए।

#2019: मुंबई इंडियंस ( 4 मैचों में 98 रन)

युवराज सिंह ने अपने करियर का आखिरी आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। हालांकि पिछले सीजन में युवी को सिर्फ पहले चार मुकाबलों में ही खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 130.66 की स्ट्राइक रेट और 24.50 की औसत से 98 रन बनाए। युवराज सिंह ने इस बीच एक अर्धशतक भी लगाया, लेकिन चेन्नई के खिलाफ 3 अप्रैल को हुए मुकाबले के बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला।

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now