टी20 क्रिकेट की बात जब भी आती है, तो युवराज सिंह का नाम सबसे पहले दिमाग आता है। साल 2007 में हुए पहले वर्ल्ड टी20 को कौन भूल सकता है, जहां युवी ने 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे। युवराज सिंह ने हमेशा से ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी है।
भारत की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में हालांकि उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। युवी ने अबतक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (2008, 2009, 2010, 2018), पुणे वॉरियर्स इंडिया (2011 और 2013), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2014), दिल्ली कैपिटल्स (2015), सनराइजर्स हैदराबाद (2016 और 2017) और 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं।
युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मुकाबलों में 24.77 की औसत और 129.71 की स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाए हैं। इस बीच युवी ने 13 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 83 है। युवराज ने आईपीएल करियर में 217 चौके और 149 छक्के भी लगाए हैं। फील्ड में युवी ने 34 कैच भी पकड़े हैं, गेंद के साथ भी उनका योगदान काफी अहम रहा है।
आईपीएल में युवी ने 29.91 की औसत और 7.43 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट भी लिए हैं, जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल हैं।
नोट: कैंसर के कारण युवराज सिंह 2012 में हुए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
आइए नजर डालते हैं आईपीएल में युवराज सिंह के अबतक के प्रदर्शन पर:
#2008: किंग्स इलेवन पंजाब (15 मैचों में 299 रन, 1 अर्धशतक)
आईपीएल के पहले सीजन में युवराज सिंह अपनी कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब को वो सेमीफाइनल तक लेकर गए थे। हालांकि सेमीफाइनल में पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
युवराज ने बल्ले के साथ 15 मुकाबलों में 23 की औसत और 162.50 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। युवी ने इस बीच सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा। उन्होंने 24 चौके और 19 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।