पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रविचंद्रन अश्विन के रिव्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अश्विन ने जो रिव्यू लिया उसकी वजह से आज पूरी दुनिया में तमिलनाडु प्रीमियर लीग की चर्चा हो रही है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बुधवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच हुए मुकाबले के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। इस मैच के दौरान एक ही गेंद पर दो बार रिव्यू लिया गया। पहले बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और जब अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दे दिया तब डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अपनी तरफ से एक और रिव्यू लिया लेकिन उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और थर्ड अंपायर ने दोबारा बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
एक ही गेंद पर दो बार रिव्यू होने की वजह से इसकी काफी चर्चा हुई। आकाश चोपड़ा ने यू-ट्यूब पर इसको लेकर कहा "अश्विन अन्ना की छोटी सी चीज ने टीएनपीएल को दुनिया के नक्शे पर ला दिया। वो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट भी लिया था। उन्होंने एक अपील की और अंपायर ने नॉट आउट दो दिया। अश्विन तो खुश थे लेकिन बैटर ने रिव्यू ले लिया। थर्ड अंपायर काफी सही थे और उन्होंने सारे एंगल को चेक किया और पता चला कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी है, बल्कि जमीन को टच की है। इसी वजह से वो स्पाइक आ रहा है। उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।"
अश्विन को रिव्यू लेने की परमिशन नहीं होनी चाहिए थी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अश्विन को रिव्यू लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा "आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसके कई कारण हैं। आपको 15 सेकेंड के अंदर रिव्यू लेना होता है। रिव्यू पहले ही लिया जा चुका था और थर्ड अंपायर फैसला दे चुके थे। अब आप थर्ड अंपायर के फैसले को रिव्यू कर रहे थे।"