तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। सालेम में खेले गए पहले मुकाबले में लाइका कोवाई किंग्स ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को 59 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं इस मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने Ba11sy त्रिची को 46 रन से हराया।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका कोवाई किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना दिए। मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन ने एक और जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 41 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रन बनाए और अपनी टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। यू मुकिलेश ने भी 33 गेंद पर 34 रन बनाए। कप्तान शाहरुख खान ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए। अश्विन 4 ओवरों में 31 रन देकर एक ही विकेट ले पाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम 8 रन तक ही 3 विकेट गंवाकर मुश्किलों में आ गई। 51 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। इसके बाद शिवम सिंह और शरत कुमार के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। शिवम सिंह ने 42 गेंद पर 61 और शरत कुमार ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए और पूरी टीम 19.1 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई।
विजय शंकर ने 18 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए
दूसरे मुकाबले में आईड्रीम ने पहले खेेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना दिए। राधाकृष्णन ने 45 और साई किशोर ने 50 रन बनाए। निचले क्रम में अनिरुद्ध बालचंद्र ने 25 गेंद पर 51 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। विजय शंकर ने भी 18 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। जवाब में Ba11sy त्रिची की टीम 155 रन ही बना पाई। टीम के लिए डैरिल फरारियो ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। पी भुवनेश्वरन ने 4 विकेट लिए।