तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने सियाचिम मदुरई पैंथर्स को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने भी Ba11sy त्रिची को 6 विकेटों से मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सियाचिम मदुरई पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। कप्तान हरि निशांत ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर की भी इस मैच में वापसी हुई और उन्होंने 17 गेंद पर 19 रन बनाए। वो आईपीएल के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे।
नेल्लाई रॉयल किंग्स की तरफ से मोहन प्रसाद ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में रॉयल किंग्स ने इस टार्गेट को 13.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान अरुण कार्तिक ने 12 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की शानदार पारी खेली। निधीष राजगोपाल भी 26 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी
दूसरे मुकाबले में Ba11sy त्रिची की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ही सिमट गई। कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 48 रन बनाए और राजकुमार ने 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से कप्तान अश्विन ने 26 रन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टार्गेट को 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। शिवम सिंह ने सबसे ज्यादा 30 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। वहीं बाबा इंद्रजीत ने भी 22 रन बनाए। सुबोध भाटी 8 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।