तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में बुधवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच हुए मुकाबले के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। इस मैच के दौरान एक ही गेंद पर दो बार रिव्यू लिया गया। पहले बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और जब अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दे दिया तब डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिव्यू लिया लेकिन उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और थर्ड अंपायर ने दोबारा बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
ये घटना त्रिची की पारी के दौरान 13वें ओवर में घटी। रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाज राजकुमार के खिलाफ विकेटों के पीछे कैच आउट की अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट भी दे दिया। हालांकि बैटर ने इसके बाद रिव्यू ले लिया और टीवी अंपायर ने रीप्ले जब देखा तो उसमें गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था। इसी वजह से बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया। जमीन पर बल्ला लगने की वजह से स्पाइक दिख रहा था और गेंद का संपर्क बल्ले से नहीं हुआ था।
मैं अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं था - अश्विन
हालांकि कप्तान अश्विन थर्ड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं हुए। बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिए जाने के बाद उन्होंने खुद रिव्यू ले लिया लेकिन थर्ड अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे और अश्विन को निराशा हाथ लगी। मैच के बाद अश्विन ने इसका बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा,
जब मैंने बड़ी स्क्रीन पर देखा तो मुझे लगा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है। डीआरएस अभी इस कंपटीशन में नया-नया आया है। अगर आप पूरी तरह से सुनिश्चित हैं, तभी इस फैसले को पलट सकते हैं। मैं फैसले से खुश नहीं था और इसी वजह से दोबारा रिव्यू किया। मुझे लगा कि वो शायद इसे अलग एंगल से देखेंगे।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने Ba11sy त्रिची को 6 विकेटों से हराया।