तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में रविवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सालेम स्पार्टंस ने Ba11sy त्रिची को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं डिंडीगुल ड्रैगन्स ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच में सियाचिम मदुरई पैंथर्स को 7 विकेटों से मात दी।
Ba11sy त्रिची ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। टीम को महज एक रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जाफर जमाल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद 9 के स्कोर पर कप्तान गंगा श्रीधर भी आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए। 56 रन तक 4 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी। मिडिल ऑर्डर में मनी भारती ने 33 गेंद पर 40 और डैरिल फरारियो ने 16 गेंद पर 29 रन बनाए। सालेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी स्पार्टंस के लिए कौशिक गांधी ने 32 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा अमित सात्विक ने भी 21 गेंद पर 22 रन बनाए।
गेंदबाजों के दम पर डिंडीगुल ड्रैगन्स की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में सियाचिम मदुरई पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सिर्फ 123 रन पर ही सिमट गई। जगदीशन कौशिक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 गेंद पर 45 रन बनाए। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से सरवना कुमार ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। सुबोध भाटी ने भी सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने इस टार्गेट को 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबा इंद्रजीत ने 48 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 78 और आदित्य गणेश 22 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।