भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। यह पहला ऐसा मौका है जब उनका चयन टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज किया गया हो। इस बीच भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को टीम का एक्स फैक्टर बताया है। शास्त्री ने रोहित को टेस्ट क्रिकेट में भी मैच जिताऊ खिलाड़ी बताया है।
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बताया, "मैंने रोहित से साल 2015-16 में मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कहा था। मुझे हमेशा लगता है कि वह टीम के एक्स फैक्टर हैं। लेकिन यह हमेशा मुश्किल होता है, खुद को साबित करने के लिए नंबर 5 या 6 आसान नहीं है। यह एक तरफ की सोच है, अगर वह इससे पार पा लेते हैं तो निश्चित ही हमारे लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी बन जायेंगे, अब हम उन्हें समय देना चाहते हैं, उन्हें धकेलना नहीं चाहते।
यह भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर की थी और 2011 में पहली बार एकदिवसीय सीरीज में ओपनिंग की थी। उन्हें शुरुआत में सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन उस समय के कप्तान धोनी ने उन्हें 2013 में दोबारा ओपनिंग का जिम्मा सौंपा। रोहित शर्मा ने यह मौका भुनाया और सफलता हासिल की। एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में उनके सामने यही स्थिति है।
रवि शास्त्री ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा,"मैं उनसे अपने अनुभव की बात कर रहा था। ऐसे बहुत से खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें भारत के लिए पारी का आगाज करना चाहिए था, लेकिन कम ही इतने सफल हो पाये हैं। कभी-कभी उपमहाद्वीप में आपको बस पांच बल्लेबाजों की जरूरत होती है। मेरे लिए यही मौका था और मैंने इस तरह से ही पारी का आगाज करना शुरू किया था।"
गौरतलब है की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जायेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।