Manchester Originals vs Trent Rockets: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में रोमांच का दौर जारी है। मौजूदा सीजन के सातवें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 100 गेंद पर 145/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 144/8 का ही स्कोर बना पाई और अंतिम गेंद पर विकेट गंवाकर मुकाबला हार गई। ट्रेंट रॉकेट्स के टॉम बैंटन (22 गेंद पर 45) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉम बैंटन की धुआंधार पारी से ट्रेंट रॉकेट्स ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स को टॉम बैंटन ने तेज शुरुआत दिलाई। बैंटन ने एडम लिथ (9) के साथ मिलकर 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को सिकंदर रजा ने तोड़ा और बैंटन 22 गेंद पर 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एलेक्स हेल्स सिर्फ 10 रन ही बना पाए। वहीं, सैम हैन के बल्ले से भी 12 रन ही आए। आखिरी में रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया, जबकि राशिद खान ने भी 9 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाए। इस तरह ट्रेंट रॉकेट्स ने 145 का स्कोर बनाया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
आखिरी मौके पर चूकी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत ख़राब रही और कप्तान फिल साल्ट 8 गेंद पर 16 और मैथ्यू हर्स्ट 3 गेंद पर 2 रन बनाकर चलते बने। यहां से वेन मैडसन (20 गेंद पर 28) और पॉल वॉल्टर (15 गेंद पर 29) ने पारी को संभाला और इन दोनों के योगदान से स्कोर 100 के पार पहुंच गया। हालांकि, इनके आउट होने के बाद जेमी ओवरटन अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए, जबकि टॉम हार्टले भी 2 रन बनाकर चलते बने।
आखिरी में सिकंदर रजा (12 गेंद पर 21) ने आक्रामक बल्लेबाजी की और जीत की उम्मीद जगा दी। मामला अंतिम 5 गेंद पर 6 रन तक पहुंच गया और उम्मीद थी कि रजा मैच खत्म करेंगे लेकिन वह पारी की 99वीं गेंद पर रन आउट हो गए और आखिरी गेंद पर मैक्स होल्डेन (40) के कैच आउट होने से मैनचैस्टर की टीम लक्ष्य से चूक गई। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से सैम कुक, इमाद वसीम और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।