RCB में शामिल हुए गेंदबाज पर लगा बैन, प्रमुख T20 लीग में की बड़ी गलती 

Photo Courtesy: Sydney Sixers
Photo Courtesy: Sydney Sixers

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का 13वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन (Tom Currran) भी हिस्सा ले रहे हैं और वह सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं। इस बीच करन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंपायर के साथ विवाद के कारण चार मैचों का बैन लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के कारण इंग्लिश खिलाड़ी सिडनी सिक्सर्स के लिए अगले चार मैचों में नजर नहीं आएगा।

टॉम करन और अंपायर के बीच विवाद सिडनी सिक्सर्स के पिछले मैच के दौरान हुआ था, जो उन्होंने 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ लॉन्सटन में खेला था, जब दाएं हाथ के खिलाड़ी ने वार्म-अप के दौरान पिच पर एक अभ्यास रन-अप पूरा करने की कोशिश की थी।

जानकारी के मुताबिक चौथे अंपायर ने करन को रोकने की कोशिश की जिसके कारण इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत लेवल तीन का मामला दर्ज किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि करन ने शुरुआती अभ्यास रन अप पूरा किया जहां वह यूटीएएस स्टेडियम की पिच के एक हिस्से पर दौड़े जिसके बाद अंपायर ने उन्हें पिच पर नहीं दौड़ने का निर्देश दिया। करन इसके बाद विकेट के विपरीत छोर पर चले गए जहां उन्होंने एक और अभ्यास रन-अप पूरा करने का प्रयास किया। अंपायर ने स्टंप के बगल में पोजीशन ली और करन को पिच की ओर जाने से रोका और पिच से हटने का इशारा किया। करन ने इसके बाद प्रैक्टिस रन-अप करने का प्रयास किया और तेज गति से सीधे अंपायर की ओर दौड़े, जो करन के सामने गेंदबाजी क्रीज पर खड़े थे। अंपायर ने टक्कर के जोखिम से बचने के लिए अपने दाईं तरफ हट गए।

मैच रैफरी बॉब पैरी ने इसके बाद सैम करन पर आचार संहिता की धारा 2.17 के तहत 'मैच के दौरान भाषा या आचरण (इशारों सहित) से अंपायर, मैच रैफरी या चिकित्साकर्मी को डराने या धमकाने का प्रयास करने' का आरोप लगाया।

इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस आरोप का विरोध किया लेकिन उन्हें चार निलंबन अंक के साथ दोषी पाया गया जो बीबीएल के चार मैचों के बराबर है। इसी वजह से वह अब चार मैच नहीं खेल पाएंगे। हालाँकि, सिडनी सिक्सर्स ने साफ़ कर दिया है कि वह करन के बैन के खिलाफ अपील करेंगे।

गौरतलब हो कि टॉम करन हाल ही में आईपीएल 2024 ऑक्शन में भी शामिल हुए थे और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.50 करोड़ में खरीदा, जो उनका बेस प्राइस भी था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now