न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर कोई वर्ल्ड कप का फाइनल खेलना चाहता है और इसे जीतना चाहता है। हालांकि वो भारत के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना चाहेंगे। टॉम लैथम के मुताबिक खिलाड़ियों को भारत में आईपीएल खेलने का लाभ अब मिलेगा।
5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला है। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए। वहीं इंग्लैंड की टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। पहले मुकाबले में कीवी टीम अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतर रही है। नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं खेल रहे हैं।
हमारे प्लेयर्स को भारत में खेलने का अनुभव है - टॉम लैथम
टॉम लैथम के मुताबिक इंडियन कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट करना सबसे बड़ी सफलता होगी। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर आखिरी गोल टूर्नामेंट जीतना है, जो हर एक टीम का टार्गेट है। हालांकि हम एक ऐसी टीम हैं जो इस बात पर ज्यादा गर्व महसूस करते हैं कि कंडीशंस के हिसाब से खुद को कितना एडजस्ट किया जाए। हम काफी लकी हैं कि हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, फिर चाहे वो भारत के खिलाफ हो या फिर आईपीएल हो। हमारे पास वो एक्सपीरियंस है। कई खिलाड़ी इस ग्राउंड पर खेल चुके हैं और कुछ नहीं खेले हैं। इसलिए अगर इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर कंडीशंस को जल्द से जल्द एडाप्ट करना होगा।
आपको बता दें कीवी टीम के कई खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है।