न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को शनिवार को रायपुर में भारत (India Cricket team) के हाथों दूसरे वनडे में 8 विकेट की शिकस्त मिली। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने हार के लिए अपने टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया और साथ ही कहा कि भारतीय टीम ने जो भी किया, वो कारगर साबित हुआ। लैथम ने कहा, 'हमारे शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भारतीय गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंद डाली। यह उन दिनों में से एक था, जहां हमने जो प्रयोग किए, वो असफल रहे। वहीं भारतीय टीम ने जो भी किया, वो कारगर साबित हुआ।'
टॉम लैथम ने बताया कि पिच पर असमान उछाल था। उन्होंने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साझेदारी करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, 'पिच पर टेनिस बॉल की तरह उछाल था। कुछ अच्छा उछाल प्राप्त कर रहीं थी तो कुछ गेंदें नीचे रह रहीं थीं। कुछ गेंदों में अच्छा मूवमेंट था। हम शीर्ष क्रम में साझेदारी नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लड़ाई की, लेकिन यह आसान नहीं था। हमने पिच के मुताबिक खुद को अच्छी तरह नहीं ढाला था।'
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सिराज और शमी कभी भी टीम में हों- निश्चित ही वो गुणी गेंदबाज हैं। मैंने पहले भी कहा कि लाइन और लेंथ के बारे में वो दोनों बैचेन हैं। वो सटीक गेंदबाजी करते हैं और हमें रन बनाने का मौका नहीं देते हैं'
लैथम ने कहा, 'भाग्य की बात रही कि यह उनका दिन था और हम दुर्भाग्यशाली थे। हम दबाव को झेल नहीं पाए और भारतीय टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया।'