Tom Moody on Punjab Kings Success : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। पंजाब ने मेगा ऑक्शन के दौरान काफी शानदार काम किया था और इसका फायदा उन्हें अब मिल रहा है। नए कोच और कप्तान की अगुवाई में पंजाब किंग्स लगातार शानदार खेल दिखा रही है और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। वहीं टीम के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम की इस सफलता का श्रेय कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया है।
पंजाब किंग्स का जहां तक सवाल है तो उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 7 मैचों में जीत हासिल की है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टीम का बिना नतीजे के समाप्त हो गया था। ऐसे में 15 अंकों के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अगर टीम एक और मुकाबला जीत लेती है तो फिर प्लेऑफ में एंट्री कर लेंगे।
पंजाब किंग्स की लीडरशिप शानदार रही है - टॉम मूडी
वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने पंजाब किंग्स की सफलता को लेकर बड़ा योगदान दिया। उन्होंने कहा,
इस सफलता के पीछे उनकी लीडरशिप का अहम रोल है। रिकी पोंटिंग के रूप में उन्हें एक बेहतरीन कोच मिला है। उन्होंने टीम में आकर एक क्लियर प्रोसेस अपनाया है। उन्होंने एक कोच के तौर पर कहा कि मेरे तरीके से करना है। इससे शायद पंजाब किंग्स का रास्ता पूरी तरह से क्लियर हो गया और पहले की तरह उनके मन में कोई संशय नहीं रह गया। इसके अलावा कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की नियुक्ति भी शानदार रही। पोंटिंगऔर श्रेयस अय्यर ने साथ में मिलकर काफी शानदार काम किया है। इसलिए मुझे लगता है कि यह काफी शानदार फैसला रहा।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस सीजन कुछ नए और बेहतरीन युवा प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल किया और उन्हें इसका काफी फायदा मिल रहा है। कप्तान श्रेयस अय्यर का खुद का परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रहा है और टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है।