आईपीएल 2024 (IPL) के ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। टीम ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी रिलीज किया है, जिनको पिछले सीजन काफी महंगे दाम में खरीदा था। हालांकि टीम के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी का मानना है कि हैरी ब्रूक को नहीं रिलीज किया जाना चाहिए था और सनराइजर्स हैदराबाद को बाद में इसका पछतावा होगा।
आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए छह खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जबकि 18 खिलाड़ियों को स्क्वाड में बरकरार रखा है। वहीं, शाहबाज़ अहमद को आरसीबी से ट्रेड के माध्यम से अपने साथ जोड़ा था। रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों में इंग्लैंड के स्टार प्लेयर हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है, जिन्हें हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था।
हैरी ब्रूक काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं - टॉम मूडी
वहीं टॉम मूडी का मानना है कि हैरी ब्रूक को टीम से रिलीज नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हो सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने ये रणनीति बनाई हो कि अभी हैरी ब्रूक को रिलीज करके बाद में उन्हें आधे दाम में ले लिया जाएगा। हालांकि मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक के ऑक्शन में आने से सनराइजर्स हैदराबाद को पछतावा होगा, क्योंकि वो एक जबरदस्त टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। मेगा इवेंट में टीम ने 14 में से सिर्फ चार मैच जीते थे और अंक तालिका में दसवें पायदान पर रही थी। पिछले सीजन में टीम में काफी कमियां दिखी थी। आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदकर उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी। इस बार हैदराबाद की कोशिश अपना दूसरा टाइटल जीतने की होगी।