"एडम जैम्पा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अहम गेंदबाज होंगे"

एडम जैम्पा ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था
एडम जैम्पा ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी ने एडम जैम्पा (Adam Zampa) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में एडम जैम्पा सबसे अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। मूडी के मुताबिक स्पिन गेंदबाजों का रोल इस मुकाबले में काफी अहम रह सकता है।

एडम जैम्पा टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक छह मैचों में 5.69 की शानदार इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 19 रन देकर 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जबरदस्त तरीके से जीत दिला दी थी और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

एडम जैम्पा के चार ओवर काफी अहम साबित हो सकते हैं - टॉम मूडी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने एडम जैम्पा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक जैम्पा के ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम रहेंगे। उन्होंने कहा,

स्पिन की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, इसमें कोई शक ही नहीं है। हमने देखा है कि एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या किया। वो शायद पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके स्टैंडआउट बॉलर रहे हैं। उनके चार ओवर काफी अहम साबित होने वाले हैं। इसके अलावा हमने इश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर का कॉम्बिनेशन भी देखा है। केन विलियमसन ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका काफी अच्छी तरह से प्रयोग किया है।

इससे पहले एडम जैम्पा ने बयान दिया था कि उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए क्रेडिट नहीं मिलता है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हमेशा कम करके आंका गया और वो काफी कम लाइमलाइट में रहे। एडम जैम्पा ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी उन्हें वो लाइमलाइट नहीं मिलेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता