सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को शामिल नहीं किया है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
टॉम मूडी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने अजिंक्य रहाणे का भी सेलेक्शन किया है। रहाणे को लेकर उन्होंने कहा,
अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। रहाणे की टीम में जगह बनती है। उनके आने से मिडिल ऑर्डर में काफी एक्सपीरियंस आ जाएगा।
वहीं विकेटकीपर के तौर पर टॉम मूडी ने इशान किशन की बजाय केएस भरत का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने अश्विन की बजाय ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को चुना है। इसको लेकर उन्होंने कहा,
नंबर 6 पर मैं विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन की बजाय केएस भरत को सेलेक्ट करुंगा। इसके बाद रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर होंगे। इस टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
टॉम मूडी ने तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना है। उनकी पूरी टीम इस प्रकार है।
WTC फाइनल के लिए टॉम मूडी की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के अरुंडेल शहर में मौजूद हैं, जहां सभी खिलाड़ी आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बैच के अनुसार इंग्लैंड पहुंचे।