एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 100 से ज्यादा रन देने वाले 11 गेंदबाज

मोहाली में कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय में भारत ने रोहित शर्मा के 208 रनों की बदौलत 392/4 का विशाल स्कोर बनाया था और श्रीलंका के नुवान प्रदीप ने अपने 10 ओवरों में 106 रन दिए। यह एक नया श्रीलंकाई रिकॉर्ड है और इससे पहले श्रीलंका के किसी गेंदबाज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा रन नहीं दिए थे। अभी तक कुल मिलाकर 11 गेंदबाजों ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन दिए हैं और इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लेविस के नाम है, जिन्होंने 2006 के ऐतिहासिक जोहान्सबर्ग एकदिवसीय में 113 रन दिए थे। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के 434 रनों के जवाब में 438/9 का स्कोर बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। आइये नज़र डालते हैं उन सभी 11 गेंदबाजों की लिस्ट पर, जिनके नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है: #1 मिक लेविस (10-0-113-0) vs दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2006 #2 वहाब रियाज़ (10-0-110-0) vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2016 #3 नुवान प्रदीप (10-0-106-0) vs भारत, मोहाली 2017 #4 भुवनेश्वर कुमार (10-0-106-1) vs दक्षिण अफ्रीका, मुंबई 2015 #5 मार्टिन स्नीडन (12-1-105-2) vs इंग्लैंड, ओवल 1983 #6 टिम साउदी (10-0-105-0) vs भारत, क्राइस्टचर्च 2009 #7 ब्रायन विटोरी (9-0-105-1) vs न्यूजीलैंड, नेपियर 2012 #8 जेसन होल्डर (10-2-104-1) vs दक्षिण अफ्रीका, सिडनी 2015 #9 आर विनय कुमार (9-0-102-1) vs ऑस्ट्रेलिया, बैंगलोर 2013 #10 दवलत ज़दरण (10-1-101-2) vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2015 #11 हसन अली (9-0-100-2) vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2017