#4. शेन बॉन्ड- 6/23 vs ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ (2003):
वर्ल्ड कप 2003 का सुपर सिक्स का 5वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए। इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज शेन बॉन्ड ने 10 ओवर फेंकते हुए 23 रन दिए थे और 6 विकेट चटकाए थे जबकि 2 ओवर मैडन भी थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड 30.1 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड मैच तो हार गई लेकिन शेन बॉन्ड को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
#3. मार्टिन क्रो- 91 vs पाकिस्तान, ऑकलैंड (1992):
वर्ल्ड कप 1992 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मार्टिन क्रो के 91 रनों के शानदार पारी की बदौलत 263 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस कारण मार्टिन क्रो की 91 रनों की पारी बेकार चली गई। मार्टिन क्रो 1992 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज भी थे।