#2. सचिन तेंदुलकर- 111 vs दक्षिण अफ्रीका, नागपुर (2011):
वर्ल्ड कप 2011 का 29वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए थे। जिसमें सहवाग ने 73, गंभीर ने 69 और सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की पारी खेली थी यह उनके करियर का 99वां शतक था। लेकिन जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारी बेकार चली गई। वर्ल्ड कप 2011 में यह भारत की पहली हार थी।
#1. महेला जयवर्धने- 103 vs भारत, मुंबई (2011):
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। जिसमें महेला जयवर्धने ने 88 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन भारत की ओर से गौतम गंभीर (97) और एमएस धोनी (91*) रनों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम यह मुकाबला 6 विकेट से जीत गई और दूसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया।