क्रिकेट के ऊपर बनी 2 जबरदस्त बॉलीवुड फिल्मों पर नजर

क्रिकेट के ऊपर बनी इन दोनों ही फिल्में काफी जबरदस्त हैं
क्रिकेट के ऊपर बनी इन दोनों ही फिल्में काफी जबरदस्त हैं

भारत में क्रिकेट और फिल्मों को सबसे ज्यादा फॉलो और पसंद किया जाता है। यह दो प्रोफेशन ऐसे हैं, जोकि भारतीयों को काफी एंटरटेन भी करते हैं। इसी वजह से अक्सर देखा गया है बॉलीवुड में खेलों के ऊपर फिल्में बनती रहती है।

इस बीच कई खिलाड़ियों के करियर के ऊपर फिल्म बनी है, तो काफी फिल्में किसी न किसी खेल पर आधारित होती है। एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, अजहर, भाग मिल्खा भाग और मैरी कॉम जैसे बायोपिक देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी जो फिल्मों में अपने ही किरदार में नजर आए

हालांकि इन बायोपिक के अलावा भी क्रिकेट के ऊपर बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बनी है, जिन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया है।

आइए नजर डालते हैं क्रिकेट के ऊपर बनी ऐसी जबरदस्त फिल्मों पर:

#) लगान (2001)

लगान को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था
लगान को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था

प्री-इंडिपेंडेंस ऐरा पर आधारित लगान की कहानी काफी शानदार है। इस फिल्म में दिखाया कि एक गांव के लोग अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने को तैयार हो जाते हैं। इस मैच में जीत का मतलब सभी प्रकार के टैक्स से छुटकारा और मैच हारने पर तीन गुना टैक्स देना।

रोमांचक मैच के अंत में भुवन का किरदार निभाने वाले आमिर खान ने जबरदस्त छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि गेंद जब हवा में गई तो कैप्टन रसेल ने कैच को पकड़ लिया था, लेकिन वो बाउंड्री को क्रॉस कर गए थे। इसी वजह से भुवन (आमिर खान) की टीम ने इस मैच को जीत लिया था।

आपको बता दें कि लगान फिल्म ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट हुई थी और आजतक इस फिल्म की काफी तारीफ की जाती है। लगान को 8 नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी आईसीसी इवेंट्स के आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर

#) इकबाल (2005)

इकबाल मूवी को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे
इकबाल मूवी को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे

पिछले दो दशकों की सबसे प्रेरित करने वाली कहानियों में से एक थी इकबाल की कहानी। एक ऐसा लड़का, जोकि सुन और बोल नहीं सकता, लेकिन क्रिकेट के लिए दीवानगी काफी ज्यादा। इकबाल को उनकी बहन और कोच से अपना सपना पूरा करने के लिए काफी मदद मिली।

श्रेयस तलपड़े ने इकबाल का किरदार काफी जबरदस्त तरीके से निभाया। उन्होंने एक लड़के का सफर दिखाया कि कैसे शुरुआत में उन्हें किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन फिर भी अपनी मेहनत और कोच (नसीरुद्दीन शाह) की मदद से सभी को गलत साबित किया और भारतीय टीम के लिए खेलने में कामयाब हुए।

इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और तारीफ भी हुई। इसके अलावा इकबाल फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले। इस फिल्म में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव भी नजर आए थे।

Edited by मयंक मेहता