2 मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया

भारतीय टीम जीत हासिल करने के बाद
भारतीय टीम जीत हासिल करने के बाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 328 नों का लक्ष्य रखा है। ब्रिस्बेन के मैदान में इतने ज्यादा रन बनाकर किसी भी टीम ने जीत हासिल नहीं की है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले 32 साल से एक भी मुकाबला इस मैदान पर नहीं हारा है। ऐसे में यहां पर चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है।

हालांकि भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में जिस तरह से मुश्किल परिस्थितियों में शानदार वापसी की है, उसे देखते हुए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। सिडनी टेस्ट मैच में एक वक्त भारतीय टीम 400 रन बनाकर जीत हासिल करने की स्थिति में थी। ऐसे में हम कह सकते हैं कि भारत के पास इस लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है। हालांकि ये पिच काफी अलग है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को देखकर आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि भारत ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में क्या कभी इतने रनों के लक्ष्य का पीछा किया है ? तो इसका जवाब है हां और ऐसा दो बार हो चुका है। हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि किस-किस टीम के खिलाफ और कब-कब भारतीय टीम ने ये कारनामा किया।

2 मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया

2.इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 387 रन के लक्ष्य का पीछा

वीरेंदर सहवाग बैटिंग करते हुए
वीरेंदर सहवाग बैटिंग करते हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 316 रन बनाए थे। जवाब में भारत की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 241 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। एंड्रयु स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुड ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड ने भारत के सामने 387 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए शानदार शतक लगाया। वहीं वीरेंदर सहवाग ने सिर्फ 68 गेंद पर 83 और गौतम गंभीर ने 66 रन बनाए थे। इसके अलावा युवराज सिंह 85 रन बनाकर नाबाद रहे थे और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 ही विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि राहुल द्रविड़ ने उनसे वॉशिंगटन सुंदर के बारे में क्या कहा था ?

1.वेस्टइंडीज के खिलाफ 1976 में 406 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा

Photo Credit - Indian Express
Photo Credit - Indian Express

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 400 से भी ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल कर चुकी है। ये कारनामा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और वो भी तब जब कैरेबियाई टीम वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक थी।

1976 में पोर्ट आफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 359 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 228 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 271/6 पर घोषित कर दी और भारत को 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। मोहिंदर अमरनाथ ने भी 85 रनों का अहम योगदान दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications