विश्व कप 2019 में अबतक 25 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। अगर मौजूदा लय की बात करें तो भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जाती दिख रही हैं। इस समय प्वॉइंट टेबल में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 9 अंक हैं। भारत के भी 4 मैच में 3 जीत के साथ 7 अंक हैं। इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक एक-एक मैच हारा है।
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान से खेले गए अपने पिछले मुकाबले में 390 से ज्यादा का स्कोर बना दिया था। कप्तान इयोन मोर्गन ने 17 छक्के जड़कर अपना शतक बनाया। इसके अलावा भारतीय टीम ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए हैं। आज हम यहां वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टॉप 2 टीमों के बारे में बात कर रहे हैं।
2. भारत
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम का है। भारतीय टीम विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार गई थी। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली हैं। भारत की टीम अभी आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम ने अबतक खेले गए 4 मुकाबलो में 3 जीत हासिल की है और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
विश्व कप 2015 के बाद खेले गए 90 वनडे मैच में भारतीय टीम ने कुल 23 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप में भी 2 बार 300 से अधिक का स्कोर बना चुकी हैं। टीम के लिए एक चिंता का विषय यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब विश्व कप से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं