1. इंग्लैंड
इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम हैं। यह टीम पिछले कुछ समय से वनडे में शानदार फॉर्म में हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी इंग्लैंड की टीम पहले नंबर पर है। साल 2015 के विश्व कप में इस टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था।
विश्व कप 2015 के बाद इस टीम ने 92 वनडे मैचों में कुल 42 बार 300 से ज्यादा रनों के स्कोर बनाया है। इस दौरान इन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाये थे जो कि वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर हैं। इस टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में ही 397 रन बनाया था कप्तान मॉर्गन ने 17 छक्के जड़ते हुए एक शानदार शतक भी बनाया था।
Edited by सावन गुप्ता