क्रिकेट रिकॉर्ड: 200 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी

Ankit
Australia v India - ODI: Game 1

# 2 एबी डीविलियर्स ( 8621 रन )

एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 2 फरवरी 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में डीविलियर्स मैदान की चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस अदभुत बल्लेबाजी के कारण 'मिस्टर 360' के नाम से भी जाना जाता है।

दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज डीविलियर्स ने अपने शुरुआती 200 एकदिवसीय मैचों में 192 पारी में बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने 54.56 की औसत से 8621 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 24 शतक व 48 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए । उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन रहा। डीविलियर्स ने यह रन 100.18 की शानदार स्ट्राइक रेट से बनाये। उन्होंने अपने 200वें मैच में शतक लगाकर उस विशेष मैच को यादगार बनाया। उनका एकदिवसीय करियर 13 वर्ष का रहा।

Quick Links