#2 स्टुअर्ट बिन्नी
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और अब राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने आईपीएल में कुल 95 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 19.55 की औसत से 880 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने इन सभी रनों को बनाने के लिए एक भी अर्धशतकीय पारी का इस्तेमाल नहीं किया है। बिन्नी का व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर 48 नाबाद रन है जो कि उन्होंने 2014 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हुए बनाया था।
#1 रविंद्र जडेजा
आईपीएल में अलग-अलग टीमों के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने कई बार अपनी बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। जडेजा ने आईपीएल में कुल 170 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 24.08 की औसत से खेलते हुए 1970 रन बनाए हैं।
हालांकि इतने ज्यादा रन होने के बावजूद भी रविंद्र जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 48 रन का ही है और वह अपने आईपीएल करियर के अभी भी पहले अर्धशतक के तलाश में हैं। जडेजा आने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहेंगे और जरूर ही वह इन आंकड़ों को बेहतर करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।