3 बल्लेबाज जिन्होंने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए 

लेंडल सिमंस 
लेंडल सिमंस 

#2 शहरयार बट (9). बनाम चेक रिपब्लिक

शहरयार बट 
शहरयार बट

बेल्जियम के कप्तान शहरयार बट को टी20 प्रारूप काफी पसंद आता है। साल 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने वाले बट का इस प्रारूप में काफी शानदार रिकॉर्ड है और इस साल भी इनके बल्ले से कमाल की पारियां देखने को मिली हैं। बट ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ लक्समबर्ग टी20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में चेक रिपब्लिक के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में शानदार 125 रन बनाये थे। अपनी इस पारी में बट ने 9 छक्के लगाए थे और अपनी टीम को यह मैच जिताने में अहम रोल निभाया था।

#1 लेंडल सिमंस (10), बनाम आयरलैंड

लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस

वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं और इन्हें टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव भी है। इस साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिमंस ने एक धमाकेदार पारी खेली थी और वेस्टइंडीज को बड़ी जीत दिलाई थी। इस टी20 में आयरलैंड की पूरी टीम 138 रन पर आउट हो गयी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने आये सिमंस ने 40 गेंदों में ही नाबाद 91 रन बना डाले। सिमंस ने अपनी इस पारी में 10 छक्के लगाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar