कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

#2 रिकी पोंटिंग (140 पारियों में 19 शतक)

बेशक रिकी पोंटिंग क्रिकेट जगत में एक शानदार कप्तान के तौर पर देखे जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिंग ने टीम की जीत के लिए हमेशा आखिरी दम तक प्रयास किया। रिकी पोंटिंग की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी कारगर रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने लगातार दो बार रिकी पोंटिंग की कप्तानी में विश्व कप हासिल किया है। वनडे में शानदार कप्तानी के साथ ही टेस्ट में भी रिकी पोंटिंग का जलवा कम नहीं था। कप्तानी के दौरान रिकी पोंटिंग विरोधी टीमों के लिए पहले से ज्यादा घातक साबित हुए। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिकी पोंटिंग ने साल 2002 से लेकर 2007 तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 42 शतकीय पारियों को अंजाम दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कप्तानी करते हुए रिकी पोंटिंग ने 140 पारियों में 19 शतक लगाए।