3 बल्लेबाज जिन्होंने SMAT 2024 में बनाए सबसे अधिक रन, अजिंक्य रहाणे ने मारी बाजी 

Photo Credit: X@BCCIdomestic
Photo Credit: X@BCCIdomestic

3 batters who Scored most runs in SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में मुंबई का सामना मध्य प्रदेश से हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने 5 विकेट से आसान जीत हासिल की और टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Ad

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान रजत पाटीदार ने बनाए। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। 175 रन के टारगेट को मुंबई ने 18वें ही ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

SMAT के इस एडीशन में कई खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन बल्लेबाज रहे, जिन्होंने SMAT 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए।

3. सकीबुल गनी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सकीबुल गनी हैं, जो टूर्नामेंट में बिहार की ओर से खेले। इस सत्र में भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा, लेकिन सकीबुल का बल्ला जमकर चला। 25 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इवेंट में 7 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 58.83 की औसत से 353 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक दो अर्धशतक निकले।

2. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार का प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पाटीदार ने टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 10 मैच खेले और 61.14 की औसत से 428 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186 से ऊपर का रहा। इस युवा बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक भी जमाए।

1. अजिंक्य रहाणे

SMAT 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अजिंक्य रहाणे सबसे आगे रहे, जो इस बार IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने मुंबई को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। रहाणे ने 9 मैचों में 58.62 की औसत और पांच अर्धशतक की मदद से 469 रन बनाए। रहाणे ने अपने गजब के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जीतने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications