Most Dismissals Against Ravindra Jadeja : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने जो रूट को पगबाधा आउट कर उन्हें पवेलियन वापस भेजा। इसके साथ ही जो रूट के नाम जडेजा के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने रूट को सबसे ज्यादा बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पवेलियन की राह दिखाई है।
हम आपको बताते हैं कि रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किन-किन बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट किया है।
3.एंजेलो मैथ्यूज - 10 बार
एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के बहुत बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। उनके पास काफी अनुभव भी है। वो लंबे समय से श्रीलंका के लिए खेल रहे हैं। कई सारे गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई की है। हालांकि रवींद्र जडेजा के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेटर में एंजेलो मैथ्यूज को 10 बार अपना शिकार बनाया है। इससे पता चलता है कि जडेजा ने मैथ्यूज को कितना परेशान किया है।
2.स्टीव स्मिथ - 11 बार
स्टीव स्मिथ दुनिया के बहुत बड़े बल्लेबाज हैं। उन्होंने हर एक फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। खासकर टेस्ट और वनडे में स्टीव स्मिथ काफी रन बना चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया को कई सारे मैच जिता चुके हैं। दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों को भी उन्हें आउट करने में पसीने छूट जाते हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के खिलाफ 11 बार आउट हो चुके हैं और इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
1.जो रूट - 12 बार
इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। जो रूट अभी तक 12 बार रवींद्र जडेजा का शिकार बन चुके हैं। जडेजा ने नागपुर वनडे में जो रूट को अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही जो रूट के नाम रवींद्र जडेजा के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड भी बना दिया।