Most runs in a calendar year in T20I: क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी20 के इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों का जबरदस्त जोर देखने को मिलता रहा है। इस फॉर्मेट को एक तरह से बल्लेबाजों के सबसे फेवरेट फॉर्मेट के रूप में माना जाता है। कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिसमें भारत के सूर्यकुमार यादव का नाम भी छाया रहा है।सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ साल से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी अपना स्थान बनाया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाया है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।3.बाबर आजम (पाकिस्तान)- 939 रनपाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस वक्त उतने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन बाबर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं, जिसमें वो 2021 में कमाल की फॉर्म में रहे। बाबर ने उस कैलेंडर ईयर में इस फॉर्मेट में खेले 29 मैच में 939 रन बनाए। इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे क्रम पर है तो वहीं तीसरे बल्लेबाज हैं।2.सूर्यकुमार यादव (भारत)- 1164 रनभारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव का मौजूदा वक्त में इस फॉर्मेट में कोई तोड़ नहीं हैं। वो इस फॉर्मेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। सूर्या ने जब से अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू किया है, उसके बाद से ही कमाल की फॉर्म दिखायी है। उन्होंने साल 2022 में तो धूम मचा दी थी, जहां वो 31 मैचों में 1164 रन बनाने में सफल रहे। सूर्या इस रिकॉर्ड के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।1.मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 1326 रनपाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत होने के बाद से लगातार रन बनाए हैं। इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम है। रिजवान ने 2021 में 29 मैच में 1326 रन बनाए थे। इसके अलावा रिजवान लिस्ट में तीसरे स्थान को भी अपने नाम रखते हैं, क्योंकि उन्होंने 2022 में भी 25 मैच में 996 रन बनाए थे।