3 बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन जो टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ किये हैं 

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

#2 बर्ट सटक्लिफ (230*), 1955 दिल्ली टेस्ट

बर्ट सटक्लिफ
बर्ट सटक्लिफ

न्यूजीलैंड के दिग्गज बर्ट सटक्लिफ ने 1955-56 में भारत में पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 230* का स्कोर दर्ज किया। न्यूजीलैंड की टीम ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सटक्लिफ ने पारी की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा। सटक्लिफ ने अपनी इस पारी में 30 चौके लगाए। सटक्लिफ के शानदार दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी 450/2 पर घोषित कर दी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और पहली पारी में बढ़त हासिल की। अंत में यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ।

#1 ब्रेंडन मैकलम (302), 2014 वेलिंगटन टेस्ट

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

ब्रेंडन मैकलम ने वेलिंग्टन टेस्ट में तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया था। वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट प्रारूप में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। मैकलम ने 2014 में वेलिंगटन में भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 192 रनों पर सिमट गयी और भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाकर एक विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में न्यूजीलैंड पर टेस्ट हार का खतरा था लेकिन दूसरी पारी में मैकलम की जबरदस्त बल्लेबाजी का जवाब भारतीय गेंदबाजों के पास नहीं था।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी भी 5 विकेट मात्र 94 रन खोकर लड़खड़ा रही थी लेकिन मैकलम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मैकलम ने 559 गेंदों में 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 302 रन बनाये। मैकलम की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 435 रन का लक्ष्य रखा और अंत में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Quick Links