Most 5 wickets haul in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना है। साल 1877 से शुरू होने के बाद इस फॉर्मेट ने 147 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान एक से एक महान गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई महान गेंदबाजों के बीच कुछ ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपना बहुत ही खास नाम स्थापित किया।
इन गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का नाम भी शुमार किया जाता है। अश्विन ने 18 दिसंबर बुधवार को अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद वो अब खेलते हुए नहीं दिखायी देंगे। लेकिन उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किए हैं। जिसमें अश्विन ने टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेकर रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनायी है। चलिए आपको बताते हैं 3 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं।
3.शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 37 बार
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान स्पिन गेंदबाज भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो छाप छोड़ी है वो अमिट बन चुकी है। इस पूर्व कंगारू स्पिन गेंदबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 145 टेस्ट मैच में 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
2.आर अश्विन (भारत)- 37 बार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने पिछले करीब डेढ़ दशक तक टेस्ट में एकतरफा राज किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त कारनामों को अंजाम दिया है। जहां आर अश्विन ने 106 टेस्ट मैच में विकेट्स की झड़ी लगा दी। 2011 से 2024 तक अश्विन भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 37 बार फाइव विकेट हॉल का कमाल अपने नाम किया है। वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार ये कमाल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
1.मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 67 बार
विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाज श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन की बात ही कुछ और है। इस लीजेंड खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं इस लंकाई दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट में कई और मुकाम भी अपने नाम किए हैं। जिसमें उन्होंने अपने करियर के 133 टेस्ट मैच में 67 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। वो टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।