3 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन जो IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ आए

रोहित शर्मा और आंद्रे रसेल
रोहित शर्मा और आंद्रे रसेल

#2 हर्षल पटेल (5/27), 2021

हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में ही कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। हर्षल पटेल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हषर्ल पटेल ने एक समय 180-190 रनों तक पहुंचने वाले मुंबई इंडियंस के स्कोर को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 160 पर ही रोक दिया। उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवरों में 2 विकेट झटके। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए मात्र 1 रन देकर तीन विकेट लिए और आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

#1 आंद्रे रसेल (5/15), 2021

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के इस मुकाबले में आंद्रे रसेल जब 18वें ओवर में गेंदबाजी करना आए तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह कुछ ऐसा कर दिखाएंगे। मात्र 2 ओवर के स्पेल में रसेल ने हैरान कर देने वाली गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 रन देकर 5 विकेट झटके जिस पर किसी को भी यकीन करना बेहद मुश्किल था।

उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को बड़े शॉट खेलने से वंचित रखा और वे लगातार अंतराल में विकेट चटकाते रहे, जिस से मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 से 20 रन कम पड़ गया और वे मात्र 152 रनों पर सिमट गए। हालांकि इसके बावजूद केकेआर जीता हुआ मैच अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण हार गयी।

Quick Links