आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। आईपीएल में दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इस लीग में हर एक मैच काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस लीग में खेलने के बाद कोई भी खिलाड़ी बड़े से बड़े मैच प्रेशर को झेल सकता है। आईपीएल में हर एक गेंद पर काफी प्रेशर होता है और इसलिए खिलाड़ी उस चीज के आदी हो जाते हैं।
आईपीएल की अगर बात करें तो इसमें कप्तानी का भी काफी अहम रोल होता है। भले ही आपकी टीम कितनी अच्छी क्यों ना हो लेकिन एक बेहतरीन कप्तान भी आपके पास होना चाहिए। अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और इसीलिए उनका नाम सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार किया जाता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने भी 3 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकते हैं
इसके अलावा आईपीएल की अगर बात करें तो गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने भी जबरदस्त कप्तानी की है। इन खिलाड़ियों ने अपनी लीडरशिपर का शानदार नमूना पेश किया है। हालांकि आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर काफी खराब रहा है। ये सभी काफी दिग्गज खिलाड़ी थे लेकिन इनकी कप्तानी में टीमों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और ये सबसे बुरे कप्तान साबित हुए। आइए जानते हैं 3 ऐसे ही कप्तानों के बारे में जो जीत प्रतिशत के मामले में काफी पीछे हैं।
आईपीएल में सबसे खराब रिकॉर्ड वाले 3 कप्तान
3.ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम वो खिलाड़ी थे जिन्होंने धमाकेदार तरीके से आईपीएल का आगाज किया था। आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में मैक्कलम ने 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और उसके बाद से आईपीएल का टोन सेट हो गया था।
ये भी पढ़ें: IPL Records- आईपीएल में सभी टीमों के सबसे अच्छे और बुरे कप्तान
हालांकि मैक्कलम एक कप्तान के तौर पर आईपीएल में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली और 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा। उनका जीत प्रतिशत 25% रहा और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मैक्कलम आईपीएल के कभी सफल कप्तान नहीं बन पाए।