#2 रोहित शर्मा (65) बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने कई अच्छी पारियां खेली थी। सीरीज के तीसरे टी२० मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाये और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। रोहित ने 40 गेंदों में 65 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े भी लगाए।
#1 विराट कोहली (85) बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए हुए टारगेट का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये विराट ने 61 गेंदों में 85 रन बनाये। अपनी इस पारी में विराट ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हालाँकि विराट की इस शानदार पारी के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाया और भारतीय टीम को 12 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा।