IPL 2020 - टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

टी20 क्रिकेट का रोमांच समय के साथ बढ़ता ही गया है और ये फॉर्मेट फैंस को खूब पसंद आता है। टी20 क्रिकेट में दर्शक बल्लेबाजों के चौके-छक्के और पावर हिटिंग को देखने मैदान पर खिंचे चले आते हैं।

इस समय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बीच रनों की होड़ चल रही है। रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाज कभी तो बड़ा स्कोर खड़ा कर देता है तो कभी ऐसा नहीं कर पाते हैं। आईपीएल के आने से भारत में टी20 क्रिकेट एक अलग ऊंचाइयों पर पहुंच गया। आईपीएल की वजह से टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ और इसी वजह से ये टूर्नामेंट दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम की अगर बात करें तो कई दिग्गज बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में हुए हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से बल्लेबाज हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

3.सुरेश रैना

सुरेश रैना
सुरेश रैना

पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना टी20 फॉर्मेट में काफी सफल रहे हैं। रैना ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अभी तक कुल 319 मैच अपने टी20 करियर में खेले हैं और इस दौरान 32.65 की शानदार औसत से 8392 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अपने टी20 करियर में 4 शतक जड़े हैं। आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की

2.रोहित शर्मा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा भी टी20 के जबरदस्त खिलाड़ी हैं और अब तक कई शतक वो अपने टी20 करियर में जड़ चुके हैं। आईपीएल में अपनी कप्तानी में वो मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में कुल 333 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 8818 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 6 शतक जड़े हैं।

1.विराट कोहली

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वो एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर में 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली का बल्ला हर फॉर्मेट में जमकर बोलता है और इस फॉर्मेट में भी वो काफी सफल रहे हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भले ही विराट कोहली के नाम एक भी शतक नहीं है लेकिन अपने ओवरऑल टी20 करियर में वो 5 शतक जड़ चुके हैं।

Quick Links